बरेली : ये कैसा इश्क! लड़की को लड़की से ही प्यार...ट्रेन में सवार होकर चली बिहार
इंस्टाग्राम पर बिहार की लड़की से हुआ था इश्क, बरेली जंक्शन पर आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा
बरेली, अमृत विचार। कहते हैं इश्क अंधा होता है। न तो इसे मजहब की दीवारें रोक सकती और न ही जाति की सीमाओं में बांधा जा सकता। आजकल तो इश्क में युवा लिंग के बंधनों को भी पार कर चुके हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली जंक्शन पर देखने को मिला। बिहार की एक लड़की के इश्क में अंधी हुई किशोरी घर परिवार छोड़कर ट्रेन में सवार हो गई। कच्ची उम्र जानकर टीटीई ने लड़की को देखा तो बरेली जंक्शन आरपीएफ के हवाले कर दिया हांलाकि लड़की बाद में बालिग निकली
राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती बीकानेर जंक्शन से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12372 में सवार हुई थी। परिवार वालों को पता चला तो उसकी तलाश शुरू की गई। पता चला कि युवती ट्रेन से भागकर कहीं जा रही है। लिहाजा रेलवे पुलिस से संपर्क किया तो कंट्रोल मैसेज जारी किया गया। जिसके बाद ट्रेन के एस-6 कोच के अंदर लड़की टीटीई को बैठी मिली तो उसे बरेली जंक्शन आरपीएफ के हवाले कर दिया। स्लीपर में सफर कर रही लड़की के पास दिल्ली कैंट से बिहार के भागलपुर तक का जनरल का टिकट था। काफी पूछताछ के बाद उसने बताया कि बिहार की एक लड़की से उसकी इंस्टाग्राम पर एक साल पहले दोस्ती हो गई थी। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। लिहाजा उसी मिलने के लिए बिहार जा रही थी। आरपीएफ कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों को सूचना दी गई है। परिवार वालों के आने पर उनके सुपुर्द किया जाएगा। हालांकि शनिवार दोपहर तक परिवार का कोई सदस्य उसको लेने नहीं आया था।
बिहार की लड़की ने किया ब्रेनवॉश
उधर आरपीएफ ने एहतियात के तौर पर लड़की का फोन भी चेक किया था। जिसके बाद हैरान करने वाली बाते सामने आईं। चैट से पता चलता है कि इंस्टाग्राम पर बिहार की लड़की ने उसका जमकर ब्रेनवॉश किया। इतना ही नहीं उसको परिवार वालों से दूर तक करने की कोशिश की। जिसके चलते लड़की उदयपुर में अपना परिवार छोड़कर भागलपुर के लिए निकल पड़ी।
