रुद्रपुर: बाइक सवारों ने अधिवक्ता की पत्नी की लूटी चेन

रुद्रपुर: बाइक सवारों ने अधिवक्ता की पत्नी की लूटी चेन

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं। बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार अधिवक्ता की पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यू शक्ति विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता मनोज तनेजा ने बताया कि 8 अगस्त सुबह साढ़े 9 बजे वह अपनी स्कूटी से भूरारानी स्थित एक प्राइवेट स्कूल से बच्चों की फीस जमा कर पत्नी के साथ घर लौट रहा था। सिंह कॉलोनी मोड़ पर नकाबपोश बाइक सवार बाइक दो युवक आए और एक युवक ने झपट्टा मार कर पत्नी के गले से तीन तोले वजनी सोने की चेन लूट ली।

जब तक वे कुछ समझ पाते, बाइक सवार फरार हो चुके थे। अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...