गाजियाबाद: हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी गिरफ्तार
झुग्गियों में रहने वालों को बांग्लादेशी घुसपैठिया बताकर एक समूह ने किया था हमला
गाजियाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हिंदूवादी समूह ने रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिया बताते हुए शनिवार को उन पर हमला किया और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि जिन पर हमला किया गया है, वे बांग्लादेशी नहीं बल्कि प्रदेश के ही निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में हमलावर समूह के नेता समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी, बाद में हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ‘पिंकी’ और उनके 20 समर्थकों ने बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह पीटा और उपद्रवी समर्थकों ने उनकी झुग्गियों में तोड़फोड़ की। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि "झोपड़ियों में रहने वाले लोग बांग्लादेश के नहीं हैं, बल्कि शाहजहांपुर के हैं।" उन्होंने कहा कि "पुलिस मामले में हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने पर विचार कर रही है।"
कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि हमले के शिकार वास्तव में बांग्लादेशी नागरिक नहीं थे, जैसा कि हमलावरों ने दावा किया था। उन्होंने बताया कि उस समय संजय नगर सेक्टर-23 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने स्थानीय मधुबन बापूधाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि शोरगुल सुनने के बाद वह और उनकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि ‘पिंकी’ और उसके समर्थक बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए कुछ मुसलमानों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। समूह ने झुग्गियों को भी ध्वस्त कर दिया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि, "मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये लोग बांग्लादेश से नहीं हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें पीटना जारी रखा और उनके ठिकानों को नुकसान पहुंचाया।"
पुलिस ने बताया कि पिंकी और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर भूपेंद्र चौधरी ‘पिंकी’को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल