दो घंटे की बारिश से ब्लॉक समेत कई कार्यालय परिसर डूबे :पानी के बीच आते-जाते दिखे मरीज व फरियादी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

त्रिवेदीगंज/ बाराबंकी: अमृत विचार( विकास क्षेत्र अंतर्गत हुई झमाझम बारिश ने खंड विकास मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था की कलई खोल दी। जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

खंड विकास कार्यालय स्थित परिसर के अतिरिक्त पशु चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्र सहित पूरा चौराहा जलमग्न रहा। लगभग दो घंटे तक हुई बारिश में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक निकलना मुसीबत का सबब हो गया। सीएचसी त्रिवेदीगंज में आए मरीज को घंटों बरसात बंद होने का इंतजार करना पड़ा। बाहर से आने वाले मरीज स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी में चलकर जाते दिखाई दिए। सीएचसी अधीक्षक हरप्रीत सिंह का कहना है कि पूरे ब्लॉक परिसर में जल निकास की समस्या है जब तक चौराहे पर नाले का निर्माण नहीं कराया जाएगा जल निकासी की समस्या बनी रहेगी।

राजमार्ग स्थित त्रिवेदीगंज चौराहे पर कई सैकड़ा दुकान व छोटे-मोटे प्रतिष्ठान संचालित किए जाते हैं। बरसात के दिनों में पूरे चौराहे से जल निकास की समुचित व्यवस्था न होने के चलते पुर चौराहा जल भराव की चपेट में आ जाता है। लंबे अरसे से बरसात के दिनों में इस जल भराव से परेशान चौराहा वासी व क्षेत्रीय लोग चौराहे पर नाला निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं, लेकिन बरसात बीतते ही समस्या का समाधान होने के बजाय विषय ठंडे बस्ते में चला जाता है। बीडीओ प्रियंका सिंह का कहना है राजमार्ग होने के चलते पीडब्ल्यूडी को सड़क के किनारे होने वाले जल भराव से निजात पाने के लिए नाला निर्माण करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-हौसला रखिये, हिम्मत न हारिये : ऑटिज़्म अभिशाप नहीं, बेहद खास है आपका बच्चा

संबंधित समाचार