मूट कोर्ट में दिखा वकालत का जीवंत प्रदर्शन 

न्यायाधीशों के पैनल के समक्ष दिखाई प्रतिभा, जटिल विधिक मुद्दों पर प्रस्तुत किए तर्क 

मूट कोर्ट में दिखा वकालत का जीवंत प्रदर्शन 

अमृत विचार, लखनऊ। यूनिटी पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित एडवोकेट जावेद मुर्तजा मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के साथ बुधवार को समापन हुआ। प्रतिष्ठित एडवोकेट जावेद मुर्तजा की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों ने विधिक विशेषज्ञता और वकालत का जीवंत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में टीमों ने न्यायाधीशों के पैनल के समक्ष जटिल विधिक मुद्दों पर अपने तर्क प्रस्तुत किए। 

फैकल्टी इंचार्ज वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फाइनल राउंड ने प्रतिभागियों के उच्च स्तर की क्षमताओं का प्रमाण दिया, जिन्होंने सटीकता और आत्मविश्वास के साथ अपने मामले प्रस्तुत किए। फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का चयन उनकी विधिक तर्कशक्ति, प्रस्तुति कौशल और न्यायाधीशों के कठिन प्रश्नों का सामना करने की क्षमता के आधार पर किया गया। न्यायाधीशों ने फाइनलिस्टों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की और इस तरह की प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित किया, जो छात्रों को वास्तविक दुनिया की विधिक चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। 

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ। जिसमें विजेता टीम को एडवोकेट जावेद मुर्तजा मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उपविजेता टीमों को भी उनके सराहनीय प्रयासों के लिए मान्यता दी गई। न्यायाधीशों और संकाय ने प्रतिभागियों पर गर्व व्यक्त किया और कॉलेज की विधिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। एडवोकेट जावेद मुर्तजा मेमोरियल इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता में मीनाक्षी गौतम, शहरीन फातिमा व प्रिया विजेता रही। वहीं व्याख्य गोस्वामी,प्रभव व समर तौसीफ उपविजेता रहे। इस अवसर पर रिटायर्ड न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा, को-आर्डिनेटर अस्मा जावेद, डॉ. खुर्शीद जमील, विधि संकाय शिक्षक सुरभि अरोड़ा, रश्मि सिंह, अदनान जैदी, बसीरत, सगुंधा व अतुल किशोर समेत विधि संकाय के छात्र-छात्राओं समेत कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-हौसला रखिये, हिम्मत न हारिये : ऑटिज़्म अभिशाप नहीं, बेहद खास है आपका बच्चा

ताजा समाचार

कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग
रामपुर: फर्जी रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी