लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अजय राय ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अजय राय ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम इस मौके पर परंपरागत तरीके से सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में ध्वज वंदन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम’ व ‘ध्वज गीत’ से हुई।

ध्वजारोहण के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंग्रेजों के लगभग 200 वर्षों के शासन का अंत कर आज ही के दिन 1947 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्रध्वज फहराया। यह आजादी हमें असंख्य कुर्बानियों के बाद मिली है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रा संग्राम के महान नायक चन्द्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान, सुभाषचन्द्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर, खुदीराम बोस, बाल गंगाधर तिलक, लक्ष्मी सहगल, सरोजनी नायडू, अब्दुल गफ्फार खान, रामप्रसाद बिस्मिल, लाला लाजपत राय, मौलाना आजाद, सहित तमाम ज्ञात अज्ञात असंख्य क्रान्तिकारियों के संघर्ष, बलिदान और त्याग के परिणाम स्वरूप हम सभी को आज का दिन देखने को मिला है। कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी गई आजादी की इस लड़ाई में असंख्य लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज के दिन हम उन अमर शहीदों को नमन करते हैं। 

WhatsApp Image 2024-08-15 at 14.48.31_0742c9f9

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राज बहादुर व डॉ मसूद अहमद, मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय, विधायक सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला एवं अखिलेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रवक्ता अलीमुल्लाह खान, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अमित त्यागी आदि शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- ‘’जय हिंद सर”....थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गया बंदर, इंस्पेक्टर ने दी सलामी

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग