क्या वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख? सितंबर में समाप्त हो रहा है तीन साल का अनुबंध

क्या वीवीएस लक्ष्मण बने रहेंगे NCA के प्रमुख? सितंबर में समाप्त हो रहा है तीन साल का अनुबंध

नई दिल्ली। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के कार्यकाल कम से कम एक वर्ष तक बढ़ाया जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण ने सभी अटकलों को विराम देते हुए एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

वीवीएस का तीन साल का अनुबंध अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है। फिलहाल एनसीए चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलता है, लेकिन जल्द ही एनसीए के बड़े परिसर का उद्घाटन बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में होने जा रहा है। इसकी नींव 2022 में रखी गई थी। इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतरराष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज पूल होगा।  नया एनसीए परिसर अगले साल से शुरू होने की संभावना है। इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है।

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 8781 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 56 अर्धशतक और 17 शतक देखने को मिले थे। वहीं, वनडे में उन्होंने 2338 रन बनाए थे, जिसमें 10 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं। वह कई मौकों पर टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच भी दौरा कर चुके हैं।

ये भी पढे़ं : VIDEO : पीआर श्रीजेश ने सौंपी जर्सी, मनु भाकर ने दी पिस्टल...पीएम मोदी से मिले भारतीय खिलाड़ी

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग