कासगंज: रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज का फ्री सफर करेंगी बहने, रविवार मध्यरात्रि से मिलेगा लाभ
परिवहन निगम ने लागू की चालक, परिचालको को प्रोत्साहित करने की योजना
कासगंज, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बस में बहने फ्री सफर कर सकेंगी। रविवार मध्यरात्रि से बहनो को फ्री सफर का लाभ मिलेंगा और वे सोमवार मध्यरात्रि तक इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। वहीं परिवहन निगम ने चालक, परिचालको को प्रोत्साहित करने के लिए भी योजना लागू कर दी है। यह योजना शनिवार से प्रभावी कर दी गई, जो 22 अगस्त तक लागू रहेगी।
रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज विभाग ने कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। डिपो में कार्यरत चालक, परिचालक रक्षाबंधन पर्व के छह दिनों तक लगातार बसों का संचालन कर 18 सौ किलोमीटर की दूरी तक करेंगे तो उन्हें 12 सौ रुपये की धनराशि से प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यशाला में लगातार छह दिन तक कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी विभाग प्रोत्साहित करेगा। इन्हें पांच सौ रुपये की धनराशि दी जाएगी। रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए गंतव्य तक जाएंगी और वापस लौटेंगी।रोडवेज ने प्रोत्साहन योजना लागू की है। यह योजना 17 से 22 अगस्त तक यह योजना लागू रहेगी।
डिपो में है 85 बसों का बेड़ा
डिपों में 85 बसों का बेड़ा है। जिन पर चालक, परिचालक तैनात हैं। इन बसों का लगातार छह दिन तक संचालन करने पर और 18 सौ किलोमीटर तय करने पर 12 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि चालक परिचाल को दी जाएगी।
मिलेगा अतिरिक्त प्रोत्साहन
यदि चालक परिचालक 1800 किलोमीटर से अधिक बस का संचालन करते है, तो उन्हें 55 पैसे प्रति किलोमीटर प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी योजना लागू होगी। वे लगातार छह दिन तक कार्य करते हैं तो उन्हें भी पांच सौ रुपये मिलेंगे। विभाग ने चालक परिचालकों के लिए एक शर्त भी रखी है कि उनके द्वारा बस संचालन क दौरान 64 प्रतिशत लोड फैक्टर भी देना होगा।
शासन के निर्देश पर प्रोत्साहन योजना प्रभावी कर दी गई है। शनिवार से लागू हुई योजना 22 अगस्त तक रहेगी। रविवार मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक बहनो को फ्री यात्रा कराई जाएगी। -ओमप्रकाश, एआरएम।
