मुरादाबाद : संभल के हरिहर मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे शिव सैनिक, पुलिस ने रास्ते में रोका...हुई नोकझोंक और धक्का-मुक्की 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। सदर कोतवाली इलाके के बुध बाजार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिव सैनिक संभल के हरिहर मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शिव सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया और शिव सैनिकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए...'हरिहर मंदिर जाएंगे', बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएं'। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनको समझा बुझाकर शांत कर करवाया।

शिव सैनिकों ने हरिहर मंदिर को मुक्त कराए जाने और जल चढ़ाने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस बीच पुलिस और शिव सैनिकों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने बताया शिव सेना मुरादाबाद इकाई बीते 30 साल से  संभल में स्थित हरि हर मंदिर को मुक्त कराने और जल चढ़ाने की मांग करती आ रही है। आज यह आंदोलन जन आंदोलन बन गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में शिव सैनिक आंदोलन कर रहे हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पुलिस ने शनिवार रात से ही नजर बंद कर दिया। हमें पूरा विश्वास है कि एक दिन हरिहर मंदिर का भव्य निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्वास्थ्य मेले में उमड़ी बुखार के रोगियों की भीड़, डिप्टी सीएमओ ने चिकित्सकों से व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त रखने के ल‍िए कहा

संबंधित समाचार