Shekhar Hospital पर कल से चलेगा बुलडोजर, नोटिस चस्पा, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊपर की तीन मंजिल की जाएंगी ध्वस्त

लखनऊ, अमृत विचार। इन्दिरा नगर स्थित शेखर अस्पताल के अवैध निर्माण पर 20 अगस्त मंगलवार से बुलडोजर चलाया जाएगा। आवास विकास परिषद ने नोटिस चस्पा कर ध्वस्तीकरण कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर से फोर्स मांगा है। आवास विकास की इंदिरा नगर योजना के सेक्टर सी में भूखंड संख्या 2 पर शेखर अस्पताल का भवन बना है। अवैध रूप से निर्माण कार्य कराने पर करीब 12 वर्ष पहले आवास विकास के अभियंताओं ने अस्पताल प्रशासन को पहला नोटिस जारी किया था। 

इसके बावजूद मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कराया जाता रहा। तीन तल की स्वीकृति लेकर 6 मंजिला भवन बना दिया गया। परिषद की ओर से ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी होने पर अस्पताल प्रशासन उच्च न्यायालय गया था, लेकिन न्यायालय से राहत नहीं मिली। शनिवार को ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया। निर्माण खंड लखनऊ 7 के अधिशासी अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि 6 मंजिला भवन में तीन मंजिल अवैध बनाई गई हैं। कुल 1795.25 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण अनाधिकृत है, इसे ध्वस्त किया जाएगा।

आवासीय भवनों में बने कॉम्प्लेक्स पर कब चलेगा बुलडोजर

आवास विकास की योजनाओं में अवैध निर्माण की भरमार है। आवासीय भूखंडों और मकान में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और शोरूम संचालित हैं। इन्दिरा नगर योजना, विकास नगर योजना, राजाजीपुरम योजना और वृंदावन योजना में अवैध निर्माण की बाढ़ है। आवास विकास के अभियंता केवल नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं। न्यायालय के निर्देश पर ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा: तांत्रिक ने उपचार कराने आई युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

संबंधित समाचार