अमरोहा: तांत्रिक ने उपचार कराने आई युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तंत्र क्रिया से महिला की मौत होने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

ढबारसी, अमरोहा, अमृत विचार। बीमारी का उपचार कराने आई युवती का तांत्रिक ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और ब्लेकमैल कर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर आदमपुर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक व उसके सहयोगियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

संभल जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती अक्सर बीमार रहती थी। युवती के घर हसनपुर थाना क्षेत्र ग्राम रझोहा का निवासी सुनील पुत्र सतपाल पहुंचा। सुनील युवती का दूर का रिश्तेदार भी है। सुनील ने युवती के परिजनों से कहा कि इसको चिकित्सकों के उपचार से फायदा नहीं हो रहा तो आदमपुर में तांत्रिक पुष्पेन्द्र पुत्र खेमपाल है, उसे दिखवा दो। परिजनों ने तांत्रिक से उपचार की सहमति दे दी। 

सुनील जून में युवती को लेकर आदमपुर में तांत्रिक पुष्पेन्द्र के पास पहुंच गया। युवती का आरोप है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या के नाम पर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तांत्रिक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर प्रत्येक सप्ताह आदमपुर बुलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया तथा एक लाख रुपये भी वसूले। 

तांत्रिक पुष्पेन्द्र ने जब अपने पिता खेमपाल तथा मुकुल व राजकुमार आदि के सहयोग से उस पर जबरन सुनील से शादी करने का दबाव बनाया तो युवती ने इनकार कर दिया। पीड़िता ने घटनाक्रम की तहरीर आदमपुर पुलिस को दी थी। थाना प्रभारी शौकेन्द्र सिंह बालियान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तंत्र क्रिया से महिला की मौत होने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

ढबारसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तुगन गांव में एक महिला का स्वास्थ्य कई माह से ठीक नहीं था। परिजनों ने गांव के तांत्रिक पर तंत्र क्रिया से उसकी मौत होने की बात कहकर हंगामा किया। परिजनों ने थाना पुलिस को भी इस सम्बन्ध में तहरीर दी है। आदमपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तुगन गांव निवासी सतीश पुत्र राम कुंवर की शादी रुपा नांगल गांव निवासी सुशीला (28) पुत्री चन्द्रपाल से लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी। 

सतीश की पत्नी सुशीला की पिछले पांच माह से तबियत खराब चल रही थी। सुशीला के पति सतीश ने गांव के तांत्रिक पीताम्बर पुत्र तोताराम पर आरोप लगाया कि उसकी तंत्र क्रिया से सुशीला की हालत बिगड़ रही थी। शनिवार को सुशीला की हालत अधिक बिगड़ी तो परिजनों ने उसे हायर सेंटर में भर्ती कराया तथा तांत्रिक पर टोना करके सुशीला की गंभीर हालत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। 

रविवार दोपहर में सुशीला की मौत हो गई, इस पर ग्रामीणों ने तांत्रिक के घर पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने ग्रामीणों को शांत किया तथा पंचायत बैठी। थाना प्रभारी शौकेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। कोई तहरीर लेकर आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

ह भी पढ़ें- दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने में थल सेना का आरक्षी गिरफ्तार

संबंधित समाचार