Kanpur News: यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन भेजे गए सलाखों के पीछे...CSJMU में फेल छात्र को पास कराने का मामला
विश्वविद्यालय में फेल को पास कराने का मामला
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में फेल छात्र को पास कराने के मामले में पुलिस ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों से कुछ माल की बरामदगी कर जेल भेज दिया।
फेल छात्रों को पास कराने के मामले में पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम गौड़ को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद परिजनों ने प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों के साथ हंगामा किया था। इस संबंध में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रकरण में घनश्याम गौड़ दूसरा आरोपी प्रकाश सक्सेना व तीसरा आरोपी राम भुजारत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
तीनों आरोपियों की प्रकरण में संलिप्तता पाई गई है। तीनों आरोपियों के पास से 22 ब्लैंक मार्कशीट (छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी), 3 पैन ड्राइव आदि बरामद कि.या गया है। एसीपी के अनुसार इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों जगदीश पाल, शिवकुमार श्रीवास्तव और आशीष राय को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: आज दोपहर इतने बजे के बाद बहनें भाइयों को बांधेंगी राखी...बाजार में इस चीज को हो रही खूब डिमांड
