Mahoba: बहू को मायके छोड़ने जा रहे जेठ को लुटेरों ने उतारा मौत के घाट, तीन अज्ञात बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महोबा, अमृत विचार। रविवार रात रक्षाबंधन पर बहू को मायके छोड़ने जा रहे जेठ की बाइक रोककर लुटेरों ने लूटपाट की और विरोध करने पर जेठ को गोली मार दी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवती की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना अजनर में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना अजनर के ग्राम मवैया निवासी भारती की 6 माह पहले टीकमगढ़ के ग्राम भटगोरा में शादी हुई थी। रविवार रात करीब 9 बजे रक्षाबंधन पर वह ससुराल से अपने जेठ मुकेश के साथ मायके आ रही थी। रास्ते में इन्द्रहता नर्सरी के पास तीन सशस्त्र बदमाशों ने बाइक रोक ली और भारती के जेवर लूटने लगे। 

जेठ ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने जेठ को तमंचे से गोली मार दी। गोली जेठ के गर्दन पर लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश भाग गए। आस-पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में मुकेश को सीएचसी बेलाताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

रात करीब दस बजे पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। रात में ही चारों तरफ बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया। भारती ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ हत्या और लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: अध्यापक को लाखों का चूना लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

 

संबंधित समाचार