नशीला पदार्थ पिलाकर Nursing Home के मैनेजर ने महिला से किया दुष्कर्म, Video बना किया ब्लैकमेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मड़ियांव थाना क्षेत्र निवासी महिला ने नर्सिंग होम के मैनेजर पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है आरोपी ने घटना का वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर कई बार उसका शोषण किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के मुताबिक, हजरतगंज क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बीमार पति को इलाज के लिए जुलाई वर्ष 2023 में मड़ियांव के केशव नगर ढाल स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। इस दौरान नर्सिंग होम के मैनेजर सतीश यादव से जान-पहचान हुई। बाद में मैनेजर ने उसे नर्सिंग होम में नौकरी पर रख लिया।

पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय तो उसकी दिन की ड्यूटी लगाई। इसके बाद रात की शिफ्ट कर दी। 1 दिसंबर को आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसने पुलिस से शिकायत की बात कही तो घटना का अश्लील वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया।

इसके बाद से आरोपी लगातार महिला का शोषण कर रहा था। परेशान महिला ने परिजन को आपबीती बताई। इंस्पेक्टर ने बताया 18 अगस्त को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी को हिरासत में लिया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

संबंधित समाचार