UP Police Constable Exam 2024: उन्नाव में सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली समाप्त...सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मौजूद

उन्नाव, अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा में पहले दिन पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। शुक्रवार दो पालियों की परीक्षा में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जहां 6128 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर व जामा तलाशी से गुजरना पड़ा। इसके बाद आधार कार्ड वेरिफिकेशन कम्प्लीट होने पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। 

शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई। सुरक्षा के लिहाज से केंद्र के आसपास नो इंटरनेट जोन जैसे इंतजाम किए गए। परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ ही एसटीएफ व खुफिया एजेंसियों की पल-पल की निगरानी है। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं उन्नाव गौरांग राठी व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर पैनी निगाह बनाये हुए हैं। पुलिस लाइन में बनाए गए हाईटेक कंट्रोल रूम से पल-पल की गतिविधियों पर टीम निगरानी कर रही है। 

3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मौजूद

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। परीक्षा में सेंधमारी न हो इसके लिए 5 सीओ, 9 थाना प्रभारी, 10 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। परीक्षा की सुरक्षा के लिए 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ व खुफिया एजेंसियों के जवान पाल-पाल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Exam 2024: सेंट्रल स्टेशन और बस अड्डे पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, काम आया भीड़ प्रबंधन रिहर्सल

संबंधित समाचार