कानपुर की ईशानवी गुड़गांव में की गई सम्मानित...मिला हाॅनर रोल, ट्राफी और सर्टिफिकेट पाकर छात्रा का खिला चेहरा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की ईशानवी गुप्ता को गुड़गांव में हॉनर रोल मिला। ईशानवी पाथवेज वर्ल्ड स्कूल गुड़गांव में कक्षा-8 की छात्रा है। उन्हें हॉनर रोल कक्षा-6 और 7 में भी मिल चुका है। ईशानवी का परिवार नवाबगंज के विष्णुपुरी में रहता है। 

Honour Roll 1

ईशानवी के पिता शुभम गुप्ता बिजनेसमैन है। जबकि मां निहारिका हाउस वाइफ है। तीन भाई बहनों में ईशानवी सबसे बड़ी है। उनकी छोटी बहन अनीशा और छोटा भाई शिवांश है। बता दें कि, ईशानवी ने इंटरनेशनल बोर्ड के प्रदर्शन में सबसे बेहतर कार्य किया। इसलिए स्कूल में ही उन्हें ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। हॉनर रोल मिलने पर ईशानवी के परिवार वाले बेहद खुश है। 

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: फरार इनामियों की नहीं गिरफ्तारी, बढ़ेगी राशि...एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला

संबंधित समाचार