VIDEO: रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर सो रहा था शख्स, सामने से आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर सो रहा था शख्स, सामने से आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान

लखनऊ, अमृत विचार। कुछ लोगों की हरकतें उनके जिंदगी के लिए घातक भी बन जाती हैं, कुछ ऐसा ही मामला एक वायरल वीडियो में भी दिखाई पड़ रहा है। जिसमें एक शख्स बड़ी बेफिक्री के साथ रेलवे ट्रैक पर सो रहा है। इतना ही नहीं वह शख्स छाता लगाकर सो रहा है कि तभी सामने से ट्रेन आ गई,लेकिन शख्स की जान ट्रेन के लोको पायलट की समझदारी से बच गई। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का बताया जा रहा है, हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स रेलवे ट्रैक पर छतरी लगाकर सोता हुआ नजर आ रहा है। जबकि उसी ट्रैक पर एक ट्रेन रुकी हुई नजर आ रही है और एक शख्स सोते हुये व्यक्ति को हटाते हुये नजर आ रहा है। इसी बीच किसी ग्रामीण ने इस प्रकरण का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बता दें कि प्रयागराज के रेलवे अधिकारी ऐसी किसी घटना से इंकार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे किसी वीडियो को भी नकार दिया है। अधिकारियों के मुताबिक किसी लोको पायलट ने ऐसी किसी घटना की कोई सूचना नहीं दी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: वैक्यूम पैन शुगर इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के विवाद श्रम न्यायालय के क्षेत्राधिकार में- हाईकोर्ट