नौसेना की टीम ने झारखंड के चांडिल बांध से निकाला लापता विमान का मलबा
जमशेदपुर। भारतीय नौसेना के जवानों ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल बांध से, दो सीट वाले विमान का मलबा बाहर निकाल लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह विमान जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बृहस्पतिवार को पायलट कैप्टन जीत सतरू और प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के शव बरामद किए थे। अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना की टीम ने रविवार को ‘सेसना-152’ विमान का पता लगाने के बाद सोमवार को सुबह करीब 10 बजे चांडिल बांध में खोज अभियान शुरू किया।
नौसेना कर्मियों ने सोमवार रात को बांध में 15-18 मीटर गहराई से गुब्बारे की मदद से विमान का मलबा निकाला। सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान निजी विमानन कंपनी ‘अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ का था।
ये भी पढ़ें-आरजी कर मामला: बंगाल में आज छात्रों का 'नबन्ना अभियान', पुलिस ने व्यवधान की जताई आशंका