Kannauj News: कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबे चार बच्चे...एक की मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में बच्चे की मौत से परिजन बेहाल

कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढह गई। उसके मलबे में चार बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर घायलों का उपचार शुरू कर दिया। जानकारी होते ही पहुंचे प्राचार्य व कोतवाल ने घटना की जानकारी ली।

कोतवाली के चंदियापुर गांव निवासी निसार पुत्र हवीव अली अपनी पत्नी व बच्चों खुशनुमा (5),अली हुसैन (3), अलीमदार (4) व मदार हुसैन (डेढ़ साल) के साथ एक माह पहले चंदियापुर निवासी रिश्तेदार के यहां रहने आया था। वह मजदूरी करके अपना परिवार का गुजर बसर करता है। 

बुधवार को सुबह से शुरू हुई हल्की बारिश के दौरान उसके चारों बच्चे कच्चे मकान की दीवार के पास बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे अचानक कच्ची दीवार ढह गई। दीवार गिरने से चारों बच्चे मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। आनन-फानन दबे बच्चों को बाहर निकाल कर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां डॉक्टरों ने मदार हुसैन को मृत घोषित कर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। 

घटना की जानकारी होते ही इमरजेंसी पहुंचे प्राचार्य डॉ. सीपी पाल व सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने डाक्टरों की टीम लगाकर घायल बच्चों का उपचार शुरू कराया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को धैर्य बंधाया। 

घटना के बाद राजस्व टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा नुकसान का जायजा भी लिया। तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि जांच कराकर रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम कराते है तो शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता नियमानुसार दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: 24 को आएंगी भारत-बांग्लादेश की टीमें, दो दिन करेंगी अभ्यास...इस दिन से शुरू होगा टेस्ट मैच

संबंधित समाचार