Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एलओसी के पास तीन आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एलओसी के पास तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में संभवत: तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘घुसपैठ के संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था।’’

सेना ने कहा, ‘‘खराब मौसम के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सैनिकों ने गोलीबारी की। संभवत: दो आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने कहा कि माना जा रहा है कि तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान के दौरान एक और आतंकवादी मारा गया है।

उसने कहा, ‘‘घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी संयुक्त अभियान शुरू किया था।’’ सेना ने कहा, ‘‘एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है।’’ अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों अभियान जारी थे।

यह भी पढ़ें:-हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने..., UP सरकार की नई Social Media नीति पर भड़का विपक्ष, अखिलेश ने शायराना अंदाज में कसा तंज

ताजा समाचार

ED Raid: टोरेस पोंजी मामले में ईडी ने मुंबई, राजस्थान और जयपुर में 10-12 स्थानों पर की छापेमारी
Delhi Elections: केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से किया एक और बड़ा वादा, कहा- 5 साल के भीतर खत्म कर देंगे बेरोजगारी
फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे रोहमन शॉल, बोले- गणतंत्र दिवस पर जरूर देखें
हाथरस में चचेरे ने दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर की हत्या, चाचा-चाचा पर भी किया जानलेवा हमला, रौंगटे खड़े कर देगी ये वारदात
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल, जानिए क्या बोले?
Mahakumbh 2025: जीवन की नई उम्मीद बना महाकुंभ, दिव्यांगों को Free में मिल रहे कृत्रिम अंग, इलाज भी मुफ्त