रुद्रपुर: कंपनी प्रबंधन की गुंडागर्दी के खिलाफ श्रमिकों का धरना

रुद्रपुर: कंपनी प्रबंधन की गुंडागर्दी के खिलाफ श्रमिकों का धरना

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक कंपनी प्रबंधन पर धरना स्थल पर गुंडे भेजकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन किया और भाकियू प्रधान के लेटर पैड पर लिखी तहरीर को सिडकुल चौकी पुलिस को सौपी। उन्होंने आगाह किया कि यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो महापंचायत की जाएंगी।

भारतीय किसान यूनियन प्रधान के जिलाध्यक्ष निरवैर सिंह ने बताया कि बुधवार को बड़ी संख्या में श्रमिक शांतिपूर्ण ढंग से डॉल्फिन कंपनी की परिधि से दूर धरना प्रदर्शन कर रहे थे,तभी कंपनी प्रबंधन के इशारे पर कुछ गुंडा तत्व के लोग आते है और अभद्रता करते हुए हाथापाई व धक्का मुक्की पर उतारू हो जाते है। कई बार समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माने और जान से मारने की धमकी देने लगे।

आरोप था कि इससे पहले भी प्रबंधन ने श्रमिकों की आवाज दबाने के लिए गुंडागर्दी का सहारा लि या। उन्होंने सिडकुल चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आगाह किया कि यदि पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया,तो महापंचायत कर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएंगी।

इस मौके पर ललित कुमार, सुनीता,सोनू कुमार, वीरू सिंह, सुब्रत कुमार विश्वास,कैलाश भट्ट,दिनेश भट्ट,उदय सिंह, अजय कटियार,पिंकी गंगवार, पिंकी सक्सेना,सीमा देवी, विमला देवी,आशा देवी, प्रीति, लक्ष्मी देवी,जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Haryana Election Result: कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर यह क्या बोल गए संदीप दीक्षित...
फिलीपींस ने चीन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आसियान आचार संहिता में तेजी लाने का किया आग्रह
अगर आज उत्सव का दिन न होता तो... जेपी सेंटर में नहीं मिला प्रवेश तो भड़के अखिलेश, CM नीतीश से की यह बड़ी अपील
Unnao: आवास की आस: प्रधानमंत्री जी! एक पक्का आवास दिला दो, तिरपाल के नीचे गुजर गई जिंदगी
PAK vs ENG : पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता...जो रूट-हैरी ब्रूक रहे जीत के हीरो
Unnao: हाल-ए-शिक्षा विभाग: दावे हुए हवाहवाई, पढ़ने को नौनिहालों के सिर पर छत तक नहीं, जिम्मेदार बोले ये...