नोएडा: ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा पुलिस ने कथित तौर पर ‘ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर’ बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान पुरुषोत्तम, दीपक, राम बालक राय और अमर सिंह के रूप में हुई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार रात सेक्टर-63 में छापेमारी की और यहां संचालित किए जा रहे एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कई अन्य फरार हो गए।
अवस्थी ने बताया कि मौके से पुलिस ने 33 लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, प्रिंटर, क्यूआर कोड की तीन मशीन, ई-स्टांप आदि बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ये लोग ‘ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर’ (शेयर बाजार कारोबार में इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर) बेचने के नाम पर कॉल सेंटर से विदेशों में रहने वाले लोगों से संपर्क करते थे और अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पाया गया है कि ये लोग भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में अपना पंजीकरण होने का दावा करते थे जो कि फर्जी था।’’ उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के मामले में एनआईए ने की पंजाब में छापेमारी