दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस में एयर होस्टेस से बदतमीजी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दुबई से विमान के उड़ान भरते ही शराब पीकर यात्री करने लगा हंगामा 

-हंगामा बढ़ने पर पायलट ने कराची में फ्लाइट को लैंड कराने की कही बात, एटीसी ने नहीं दी अनुमति 

लखनऊ, अमृत विचार: दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में शनिवार को एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। 

दुबई से फ्लाइट के उड़ान भरते ही सफर कर रहे एक यात्री ने शराब के नशे में  हंगामा शुरू कर दिया। उड़ान में ड्यूटी पर तैनात एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी कर गाली- गलौज करने लगा। हंगामा बढ़ने पर पायलट ने कराची में विमान को लैंड कराने की बात कही। जहां एटीसी एयरपोर्ट ट्रेफिक कंट्रोलर ने विमान को कराची में लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। पायलट विमान को लखनऊ में लैंडिंग करने को कहा  ।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की आई एक्स -194  शनिवार को दुबई से लखनऊ आ रही थी। विमान जैसे ही दुबई से लखनऊ के लिए उड़ान भरी पीछे बैठे एक यात्री ने हंगामा करना शुरू कर दिया। एयरपोर्ट में मौजूद यात्रियों और कर्मियों ने उसको समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माना। उसने एयर होस्टेस के साथ अभद्रता करने लगा।

हालांकि इस मामले में लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि अभी तक इस मामले में कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। यहां तक की एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस बात की जानकारी होने से इनकार किया है। यात्री का नाम तक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है । ना ही इस संबंध में लखनऊ के किसी संबंधित थाने में कोई एफआईआर दर्ज की गई है ।

 लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी की प्रवक्ता ने बताया कि दुबई से लखनऊ आ रही है एयर इंडिया की फ्लाइट में एयर होस्टेस नहीं बल्कि महिला पैसेंजर थी जिसका नाम अनीशा सिंह है जिनकी मौखिक शिकायत पर केबिन क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट की लिखित शिकायत पुस्तिका में शिकायत फीड किया। एयर इंडिया कंपनी के कर्मचारियों ने फ्लाइट लखनऊ में लैंडिंग होने के बाद यात्री को सीआईएसएफ के हवाले सौंप दिया।

जहां सीआईएसएफ ने वार्निंग और संबंधित अथॉरिटी को अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी हरकेश कुमार को महिला यात्री की लिखित शिकायत नहीं होने के कारण कारण सिर्फ वार्निंग देकर के छोड़ दिया गया । विमान कंपनी के मुताबिक मिसकंडक्ट या मिस बिहेवियर की यह कैटिगरी लेवल 2 काउंट की जाती है । विमान के अंदर सिर्फ कंप्लेंट बुक में यह शिकायत दर्ज है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय की वकालत की, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार