सीतापुर: पैसे निकालने के लिए खोला बक्सा, सांप ने काटा...मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सदरपुर/सीतापुर, अमृत विचार। सदरपुर थानाक्षेत्र के जहांगीराबाद इलाके में एक अधेड़ सर्पदंश का शिकार हो गया। हादसे में ग्रामीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई पूरी की है। 

जहांगीराबाद निवासी 56 वर्षीय मुनीर अहमद घर पर थे। परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग ग्रामीण कमरे में रखे बक्से से रुपये निकालने लगा। इसी दौरान कहीं से आकर घर में घुसे सांप ने कांट लिया। तेज चीख के बाद लोग दौड़ पड़े। अफरातफरी में सांप घर से निकल गया। बिगड़ती हालत के बीच मुनीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: ट्रेन से चपेट में आकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार