बदायूं: सहसवान और बिनावर के प्रभारी निरीक्षक लाइनहाजिर, राकेश बने सदर कोतवाल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रविवार देर शाम एसएसपी ने जारी की 13 निरीक्षकों की सूची

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव का क्रम जारी है। दो दिन पहले निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था। रविवार देर शाम 13 निरीक्षकों की सूची जारी की गई है। सहसवान और बिनावर के प्रभारी निरीक्षकों को लाइनहाजिर किया गया है। पुलिस लाइन के दो निरीक्षकों को थानों की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने तत्काल प्रभारी से तैनात वाले थाने में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

सहसवान के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह और बिनावर के प्रभारी निरीक्षक के.के. शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। सदर कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह को सहसवान और पुलिस लाइन के प्रवेज कुमार को बिनावर का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। जनशिकायत प्रकोष्ठ के राकेश कुमार सिंह सदर कोतवाल बनाए गए हैं। मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना मुजरिया का चार्ज संभालेंगे। वहां की थानाध्यक्ष का गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से पुलिस लाइन बुला लिया गया है। अपराध शाखा में तैनात जितेंद्र सिंह मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक रहेंगे। बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह को एएचटीयू का प्रभारी निरीक्षक और पुलिस लाइन के राजेंद्र सिंह को बिल्सी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने हैं। विशेष जांच प्रकोष्ठ के सहंसरवीर सिंह थाना बिनावर के निरीक्षक अपराध और बिनावर के अपराध निरीक्षक गुड्डू सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।

संबंधित समाचार