रुद्रपुर: एक लाख होगी फरार अवनीश-हरप्रीत पर इनाम की राशि

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। भाजपा नेत्री के बेटे पीयूष पर प्राणघातक हमला होने के मामले में पुलिस ने अपना शिकंजा कसना तेज कर दिया है। साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस फरार चल रहे दो शूटरों की इनामी राशि बढ़ा सकती है। साथ ही कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 18 अगस्त की देर रात्रि को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय भाटिया के बेटे पीयूष राय भाटिया पर नौ हथियारबंद बदमाशों ने घर के पास ही प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद साजिशकर्ता विक्रांत फुटेला, विकास गुप्ता, कपिल हुडिया, अक्षय फुटेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीन शूटरों को विगत दिनों गिरफ्तार कर लिया था।

बावजूद पीयूष पर हमला करने वाले दो शूटर अवनीश यादव उर्फ छोटू निवासी भदईपुरा और हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी बिंदुखेड़ा पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। इसको लेकर पुलिस ने 84 बीएनएस का नोटिस तामील कराने के बाद कुर्की की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि 25-25 हजार की इनामी राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जल्द ही फरार चल रहे हमलावर पर एक-एक लाख की राशि घोषित की जाएगी। 

संबंधित समाचार