बरेली : बुखार... 25 दिन में लोग गटक गए 40 लाख पैरासिटामोल की गोलियां

बाजार में पैरासिटामोल के साथ कफ सीरप और एंटीबायोटिक दवाओं की बिक्री भी दोगुनी हुई

बरेली : बुखार... 25 दिन में लोग गटक गए 40 लाख पैरासिटामोल की गोलियां

शब्या सिंह तोमर बरेली, अमृत विचार। मौसम के उतार-चढ़ाव से अगस्त महीने में वायरल बुखार घर-घर फैल गया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। पैरासिटामोल साल्ट की गोलियों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली पैरासिटामोल की बिक्री को लेकर दवा बाजार में पता किया तो आंकड़े चौकाने वाले निकले। अगस्त में 25 दिनों में ही लोग 40 लाख पैरासिटामोल की गोलियां गटक गए। कोरोना काल के बाद पैरासिटामोल की बिक्री दोगुनी हुई है।

पहले आमतौर पर हर महीने 20 लाख गोलियां बिक पाती थीं। थोक विक्रेताओं और एसोसिएशन के अनुसार बदलते मौसम की वजह से पैरासिटामोल की बिक्री दोगुनी हो गई है। एक अनुमान के हिसाब से लिक्विड, सीरप, आईवी, इंजेक्शन को मिलाकर 60 लाख रुपये से अधिक पैरासिटामोल की खपत जिले में हो चुकी है।

इनकी भी खपत बढ़ी
पैरासिटामोल की तरह ही एंटीबायोटिक एमोक्सिसिलिन 500 एमजी, पोटेशियम क्लैवुलैनेट 125 एमजी टैबलेट की भी बिक्री दोगुना हुई है। पिछले कुछ दिनों में 60 लाख तक सेल पहुंची है, जबकि आम दिनों में इसकी खपत 30 लाख रुपये की ही होती थी। कफ सीरप की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।

इन रोगों से बचाव को सेवन करते हैं लोग
पैरासिटामोल दर्द निवारक (एनाल्जेसिक) और बुखार कम करने वाला (एंटीपायरेटिक) ड्रग हैं, जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर मसल्स दर्द, सिर दर्द, दांत दर्द, मोच, बुखार आदि को कम करने में किया जाता है लेकिन आजकल लोग इसका सेवन डाॅक्टर की सलाह पर कम, अपनी डाक्टरी के अनुसार ज्यादा करते हैं।

वर्जन
कुछ दिनों से बुखार की वजह से पैरासिटामोल की बिक्री सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई है। पैरासिटामोल वाले मरीजों की संख्या भी एकाएक बढ़ी है। -दुर्गेश खटवानी,अध्यक्ष, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन

मौसम बदलने की वजह से प्रतिदिन पैरासिटामोल गोली खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है, एंटीबायोटिक और सीरप की भी खपत सामान्य से अधिक हो रही है। -रितेश, महामंत्री, डिस्ट्रिक्ट बरेली केमिस्ट एसोसिएशन

जिस तरह से वायरल चल रहा है, उसके अनुसार 50 प्रतिशत तक पैरासिटामोल की बिक्री बढ़ी है। पहले से ही लोग कोविड के बाद से ये दवा आमतौर पर अपने घर में रखने लगे हैं। -विजय, बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पैरासिटामोल की भांति अन्य कोई दवा बुखार के लिए इतनी प्रभावी नहीं है, हालांकि हर दवा की तरह इस दवा के भी कुछ साइड इफेक्ट भी हैं, जिसमें कुछ मरीजों को बिना डॉक्टर की सलाह के लगातार सेवन करने से त्वचा और पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। -डॉ. अतुल अग्रवाल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ

ताजा समाचार

कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग
रामपुर: फर्जी रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी