बरेली: यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, इन 16 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
चंदौसी में गणेश चौथ मेला के चलते की व्यवस्था, 25 सितंबर तक चलेगा मेला
बरेली, अमृत विचार। चंदौसी (मुरादाबाद) में गणेश चौथ मेले के दौरान रेलवे ने मुरादाबाद मंडल की बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के मुताबिक चंदोसी में गणेश चौथ मेला 5 से 25 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान 04361, 04363 हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर और 04360 ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर में तीन-तीन अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे। 04376,04378 बरेली- अलीगढ़ एक्सप्रेस में भी दो सामान्य अतिरिक्त कोच लगेंगे। 04344 नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर और 04394 गजरौला-अलीगढ़ पैसेंजर में एकए-एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगेगा। 04358 नजीबाबाद मुरादाबाद पैसेंजर में भी एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा कलियर में साबिर पाक के उर्स में जाने वाले जायरीन को राहत देने के लिए भी रेलवे ने 8 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का एलान किया है।
आज से राज्यरानी समेत चार ट्रेनों का समय बदला
मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की वजह से मुरादाबाद मंडल की कई ट्रेनों का समय बदला गया है। नई समय सारिणी बृहस्पतिवार से लागू हो जाएगी। इसके तहत 22454 मेरठ सिटी- लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 6:40 बजे के बजाय अब सुबह 7.05 बजे चलेगी। बरेली जंक्शन पर उसके आने का समय पूर्ववत रहेगा। वापसी में 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस 18.10 बजे के बजाय 17.52 बजे बरेली पहुंचेगी। कामाख्या एक्सप्रेस, नजीबाबाद पैसेंजर, सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस का समय भी बदला गया है।