Auraiya: बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट व लूट, बाइक में लगाई आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। बेला थाना क्षेत्र में देर रात घर जा रहे बाइक सवार युवक से बदमाशों ने मारपीट की। साथ ही उसकी बाइक में आग लगा दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित युवक ने बदमाशों पर रुपये और फोन लूटने का भी आरोप लगाया है।

बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फतेता पुरवा निवासी रमेश पुत्र रामशंकर अपनी बाइक से पड़ोसी गांव ककरहिया निवासी डॉ मूलचंद्र पुत्र सीताराम को घर छोड़ने गए थे। डॉक्टर को घर छोड़कर रमेश जैसे ही बेला कानपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचा, तभी वहां पहले से मौजूद तीन शराबियों ने उसे रोक लिया। 

इसके बाद उसके साथ लूटपाट करते हुए मारपीट की और उसकी बाइक में आग लगा दी। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वैसे ही गांव के दो दर्जन से अधिक लोग घटनास्थल पर लाठी डंडे, टॉर्च लेकर पहुंच गए। थाना पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंचे सीओ बिधूना भरत पासवान, थानाध्यक्ष बेला पंकज मिश्रा व याकूबपुर चौकी प्रभारी मुलेंद्र चौहान आदि ने जांच की व फायर ब्रिगेड को बुलाकर जलती बाइक को बुझाया गया। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया है कि आरोपियों के घर दबिश दी जा रही है। जल्द मुकदमा दर्ज कर घटना का अनावरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Auraiya: ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार