अयोध्या: फंदे से लटकता मिला निजी चिकित्सक का शव

अयोध्या: फंदे से लटकता मिला निजी चिकित्सक का शव

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। खंडासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार में एक निजी चिकित्सक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पश्चिम बंगाल निवासी विश्वजीत (35) पिछले कई वर्षों से लक्ष्मी क्लीनिक (बंगाली दवाखाना) चलाते थे। क्लीनिक की बिल्डिंग में ही उनका आवास भी था। वर्तमान समय में विश्वजीत अकेले ही रह रहे थे। उसकी पत्नी और बच्चे बंगाल में रह रहे हैं। 

स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार देर शाम वह प्रतिदिन की तरह क्लीनिक बंद कर अंदर चले गए थे। शुक्रवार सुबह 11:00 तक दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों ने मकान के पीछे की खिड़की से देखा तो चिकित्सक का शव फंदे से लटक रहा था। 

क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाले उनके दूर के परिजन पश्चिम बंगाल के चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन