रुद्रपुर: भूखंड दिखाकर महिला से हड़पे 2.80 लाख रुपये, नहीं की रजिस्ट्री
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी की रहने वाली एक महिला ने भू-माफियाओं पर भूखंड दिखाकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की रहने वाली मलिना पोद्दार ने बताया कि वह एक गरीब परिवार की महिला है। एक अगस्त 2021 को भूरारानी निवासी हरीश कुमार खेड़ा ने ग्राम जयनगर एक में अपनी भूमि बताकर एक भूखंड का सौदा किया था। बयाने के तौर पर 1.80 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया और 4 अगस्त 2021 को एक लाख रुपये भी दे दिए, जबकि भूखंड की कीमत 3.51 लाख रुपये तय हुई थी।
आरोप था कि कई बार भूखंड विक्रेता पर भूखंड की रजिस्ट्री कर कब्जा देने का दबाव बनाया गया, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। ज्यादा दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे और छल कपट कर बयाने की राशि 2.80 लाख रुपये हड़प ली। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने न्यायालय में याचिका डालकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।