रुद्रपुर: दलित परिवार पर हमला कर किया घायल, पिस्टल दिखाकर धमकाया

रुद्रपुर: दलित परिवार पर हमला कर किया घायल, पिस्टल दिखाकर धमकाया
डेमो

रुद्रपुर, अमृत विचार। दलित मजदूर परिवार पर दबंगों द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव शिमला पिस्तौर निवासी गीता पासवान ने बताया कि वह अपने पति के साथ गांव के ही एक सवर्ण जाति के दबंग के खेत में मेहनत मजदूरी करती है। आरोप था कि एक मई 2024 को दबंगों के कृषि फार्म में कार्यरत किशन पाल हाथ में पिस्टल, राजू धारदार हथियार और हरपाल हाथ में चाकू लेकर रात्रि दस बजे जबरन घर में घुसे और अश्लीलता व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हाथापाई करने लगे।

जब विरोध किया तो हमलावरों ने पति व नाबालिग बेटी पर हमला कर अधमरा कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। घायलों का उपचार कराने के बाद जब वह कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित दलित परिवार ने न्यायालय में याचिका दायर की। प्रकरण की सुनवाई के बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।