हल्द्वानी: कबाड़ की दुकानों से ऑटो पार्ट्स की कालाबाजारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बड़ा गोरखधंधा सामने आया। पता लगा कि कबाड़ की दुकानों, मोटर गैराज और रिपेयरिंग की दुकानों से ऑटो पार्ट्स की कालाबाजारी की जा रही है। जिले भर में 317 दुकानों पर छापे के बाद ऐसी 194 दुकानें चिन्हित की गईं, जहां से यह खेल चल रहा था। 

पुलिस टीमों ने शनिवार को हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली, नैनीताल और रामनगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कबाड़ की 123, मोटर गैराज की 69 और रिपेयरिंग की 125 दुकानों पर ऑटो पार्ट्स व अन्य सामान की कालाबाजारी पाई गई। जिस पर पुलिस ने 45,700 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा 44 संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चला तो 11 लोग बिना सत्यापन के रहते मिले। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

संबंधित समाचार