Fatehpur: युवक ने रोजगार के बहाने बेटों को बनाया बंधक, किया प्रताड़ित, पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, अमृत विचार। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के भलेवा गांव निवासी राजू पासवान ने एसपी धवल जायसवाल को लिखित शिकायती पत्र सौंपी। जिसमें थाना क्षेत्र के ही बजरंगापुर गांव निवासी अजय पुत्र बिहारीलाल के ऊपर दस माह पूर्व दोनों पुत्रों रामबाबू व शिवबाबू को नौकरी के बहाने साथ ले जाकर दोनों को बंधक बनाकर आर्थिक, शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पिता ने आरोपी को जालसाज बताते हुए उसके द्वारा दवा कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई दर्जन अन्य युवक युवतियों को भी बंधक बना उनका आर्थिक शारीरिक व मानसिक शोषण करने की बात कही है।
पीड़ित पिता ने एसपी से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसके दोनों बेटों को सकुशल वापस घर लाने व उसके साथ बंधक बनाए गए अन्य युवक युवतियों को भी मुक्त करवाने की गुहार लगाई है। शिकायत में पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस पर मामले को अनसुना कर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाय उसे संरक्षण देने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
एसपी धवल जायसवाल ने पीड़ित पिता को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर आरोपी के ठिकाने का पता लगवा सभी बंधक बनाए गए युवक-युवतियों समेत उसके दोनों पुत्रों को बंधन मुक्त करवा घर वापस लाने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें- Auraiya: किशोरी से छेड़खानी करने पर दोषी को मिला तीन वर्ष का कारावास