Kannauj: दिसंबर तक मोबाइल बैंकिंग एप लांच करेगा आर्यावर्त बैंक...कुछ दिन आएंगी दिक्कतें, महाप्रबंधक ने ग्राहकों से मांगा सहयोग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

14 से 16 सितंबर तक होगा साफ्टवेयर का टेक्नीकल अपडेशन

कन्नौज, अमृत विचार। राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह आर्यावर्त बैंक भी मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा ग्राहकों को देगा। दिसंबर तक एप लांच हो जाएगा। इससे खाताधारकों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। साथ ही 14 से 16 सितंबर तक साफ्टवेयर का टेक्नीकल अपडेशन भी होगा। वर्जन बदलने से काफी बदलाव आएंगे। इसमें ग्राहकों को सहयोग करना होगा। 

मंगलवार को लखनऊ से आए महाप्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि यूपी में आर्यावर्त बैंक की 26 जिलों में 1367 शाखाएं हैं। मुंबई से करीब तीन दिनों तक बैंक का साफ्टवेयर 10 वर्जन में आएगा। इसका तकनीकी अपेडट होगा। इससे ग्राहकों को दिक्कतें भी आएंगी। 

महाप्रबंधक ने कहा है कि नए अपडेशन में बैंककर्मियों व अधिकारियों को भी समझने में थोड़ा समय लगेगा। इस दौरान ग्राहक सहयोग करें। आगे चलकर सभी को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक रवि कुमार दरबारी, मुख्य प्रबंधक आरके जोशी, डीआरएम राजीव अग्रवाल, सरायमीरा शाखा प्रबंधक मेहुल वर्मा, जावेद अली व बृजेश दुबे मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- Kannauj News: नंदी पी रहे दूध, अंधविश्वास कहा जाए या चमत्कार...मंदिरों में श्रद्धालु की लगी कतारें, पढ़िए पूरी खबर

संबंधित समाचार