बरेली: खुशखबरी...शहर की ये सड़कें बनेंगी 'मॉडल रोड', मुख्यमंत्री ग्रिड योजना से मिले 52 करोड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पहले चरण में स्टेडियम रोड और दूसरे चरण में कुतुबखाना से कोहाड़ापीर सड़क बनेगी

बरेली,अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट शहरी योजना के तहत शहर की दो सड़कों का निर्माण किया जाएगा। शासन ने पहले चरण में स्टेडियम रोड के निर्माण के लिए 52 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। नगर निगम इसी माह टेंडर की प्रक्रिया पूरा कर अगले महीने से काम शुरू देगा।

नगर निगम इन्हें मॉडल रोड के रूप में विकसित करेगा। इन सड़कों की खोदाई किसी भी काम के लिए 10 साल में नहीं की जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए ही डीपीआर तैयार की गई है। इन सड़कों की निगरानी शहरी सड़क अवसंरचना विकास एजेंसी (यूआरआईडीए) के जिम्मे होगा। सीएम ग्रिड योजना के तहत प्रथम चरण में स्टेडियम रोड के निर्माण पर 52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 28 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। दूसरे चरण में कुतुबखाना पुल के नीचे से कोहाड़ापीर को जाने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने दूसरे चरण की सड़क की डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाना शुरू कर दिया है। इन सड़कों के किनारों पर तीन मीटर चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, जिससे लोग सुबह-शाम घूम सकें। सड़कों के चौराहों पर टेबल टॉप क्रॉसिंग फुटपाथ की ऊंचाई के अनुरूप बनाए जाएंगे, ताकि पैदल चलने वालों को सहूलियत हो सके। सड़कों को मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक तकनीकों को इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य अभियंता निर्माण नगर निगम मनीष अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत दो सड़कों का निर्माण किया जाना है। पहले चरण में स्टेडियम रोड के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

सड़क की विशेषता यह होगी
 ग्रीन कवर, भूमिगत सर्विस, समान चौड़ाई की लेन, सार्वजनिक स्थान, स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, सड़क के बुनियादी ढांचे का डिजिटलीकरण, रखरखाव का मानक, डेटा आधारित परीक्षण, सड़कों का रिडिजायन, आर्टिफिशियल इंटेंसिफायर, फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर), रिक्लैंड डामर पेवमेंटस (आरएपी)

 

 

 

संबंधित समाचार