मुरादाबाद: महिला प्रोफेसर पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की एबीवीपी; आरोपी मुख्य नियंता को पद से हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद: महिला प्रोफेसर पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की एबीवीपी; आरोपी मुख्य नियंता को पद से हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। केजीके कालेज में मुख्य नियंता द्वारा महिला प्रोफेसर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और मुख्य नियंता को पद से हटाने की मांग की गई।
 
महानगर मंत्री गौरव क्षत्रीय ने कहा है कि महाविद्यालय में जब महिला प्रोफेसर की सुरक्षा नहीं है तो जो छात्राएं अध्ययनरत है उन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। छात्राओं में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा और उनके अंदर भय का माहौल उत्पन्न होगा। 

ऐसे शिक्षक पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए और मुख्य नियन्ता प्रोफेसर अनिल चौहान को पदमुक्त कर बर्खास्त किया जाए। एबीवीपी ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई को तीन दिन का समय दिया है। कार्रवाई नहीं होने पर एबीवीपी प्रदर्शन करेगा। 

ज्ञापन देने वालों में महानगर सहमंत्री श्रुति सिंह, छविनाथ अरोड़ा, साहिल कठेरिया, अनमोल शर्मा, गौरव गिरधर, प्रखर बंसल, विकास गुर्जर, रोहित सिंह, कुलदीप शर्मा, रॉबिन चौधरी, आयुष चौधरी, अमन कुमार, रिया तिवारी, प्रतीक ठाकुर, कनिष्क गौतम, महक पाल, ऋषभ मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: दलित युवक को पीटा; पेशाब पिलाने का आरोप, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

 

ताजा समाचार