लखीमपुर खीरी:छत से गिरकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शहर के मोहल्ला घोसियाना में हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। शहर से सटे लखीमपुर देहात के गांव घोसियाना में मकान की छत पर काम कर रहा एक मजदूर अचानक जमीन पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
 
हादसा रविवार की दोपहर में हुआ। गांव घोसियाना निवासी अंसार महलूद के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। गांव सुआगाड़ा निवासी अमजद (30) मकान की छत पर काम कर रहा था। बताते हैं कि वह किसी काम से छज्जा के किनारे गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। आनन फानन में भवन स्वामी घायल मजदूर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय अमजद की हरगांव के निकट मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

संबंधित समाचार