रामपुर : किशोरी का अपहरण, तीन लोगों के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज...पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
By Bhawna
On
रामपुर,अमृत विचार। किशोरी को अपहरण करके ले जाने के मामले में ग्रामीण की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों और किशोरी को तलाश रही है।
शाहबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि उसकी 15 वर्ष की बेटी रात दो बजे गांव का ही मोबीन ,फैजान, रेहान अपहरण कर ले गए। सुबह जब बेटी को गायब देखा ,तो ग्रामीण के होश उड़ गए। इस दौरान घर से सोने के कुंडल, एक सोने का पैंडिल, 20 हजार रुपये नकद आदि सामान भी गायब था। जब पीड़ित अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने गया, तो आरोपियों ने उसको पीटकर भगा दिया। उसने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया