Himesh Reshammiya पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, शोक में डूबा Bollywood
मुंबई। दिग्गज संगीत निर्देशक और गायक हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। विपिन रेशमिया ने बुधवार को रात 8:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
विपिन रेशमिया को सांस लेने में तकलीफ और उम्र से संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण भर्ती कराया गया था।
जाने-माने कंपोजर और हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का हुआ निधन
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 19, 2024
87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस#HimeshReshammiya #Mumbai #Died #VipinReshammiya pic.twitter.com/vheLRCoNZI
उनका अंतिम संस्कार आज जुहू में किया जाएगा, जहां उनका पार्थिव शरीर सबसे पहले घर लाया जाएगा। विपिन रेशमिया को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये याद किया जाता है। उन्होंने फिल्म उद्योग में कई कलाकारों के करियर को आकार देने में मदद की।
विपिन रेशमिया संगीत की विभिन्न शैलियों से जुड़े हुये थे।उन्होंने फिल्म और स्वतंत्र संगीत दोनों में कई परियोजनाओं पर काम किया है। उनकी शैली अक्सर पारंपरिक भारतीय संगीत को समकालीन ध्वनियों के साथ मिश्रित करती है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में द एक्सपोज़ (2014), तेरा सुरूर (2016) और इंसाफ की जंग (1988) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव