बाराबंकी: विद्युत करंट की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत, गांव में हड़कंप
रामनगर/बाराबंकी,अमृत विचार। गांव से गुजरी 11 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व पशु चिकित्सक सचान ने जांच पड़ता शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी कृष्ण मोहन ने बताया कि गांव के सड़क मार्ग के किनारे मकान के सामने मैदान में उसके जानवर बंधे हुए थे। बुधवार की देर रात सड़क मार्ग के ऊपर से गुजरी 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर एक भैंस के ऊपर गिर गया और जमीन में नमी होने के कारण करंट फैल गया जिससे पास में बंधी एक गाय और दो अन्य भैंस भी करंट की चपेट में आकर तड़पने लगी।
जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही लेटे पशुपालक ने जानवरों को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। घटना की जानकारी पर पहुंचे हल्का लेखपाल व पशु चिकित्सा सचान जांच पड़ताल करने में जुट गए। पीड़ित कृष्ण मोहन ने घटना के संबंध में थाने पर तहरीर दी है। डॉ सचिन ने बताया लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट बनाई जा रही है इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव