Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से वीएसएसडी कॉलेज में लगा रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिली नौकरी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू की ओर से बुधवार को वीएसएसडी कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में 195 युवाओं को रोजगार हासिल हुआ। आयोजन के दौरान 400 से अधिक रोजगार अवसर के लिए 1100 से अधिक युवाओं ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। इस दौरान कई युवा ऐसे भी रहे जिन्होंने पंजीकरण कराने के बावजूद किसी भी कंपनी के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार नहीं दिया।

विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल की ओर से लगाए गए रोजगार मेले में एलएंडटी फाइनेंस, जना फाइनेंस, आदित्य बिरला सहित अन्य निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के युवाओं को परखा। मेले की शुरुआत निदेशक सीडीसी  प्रोफेसर आरके द्विवेदी ने की। इस दौरान डॉ प्रशांत त्रिवेदी व डॉ अजय तिवारी, व वीएसएसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन कौशिक भी मौजूद रहे। 

इस दौरान प्रोफेसर आरके द्विवेदी ने छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल हर छात्र-छात्रा को प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। समय-समय पर संबद्ध कॉलेजों में जॉब फेयर्स का आयोजन करता रहेगा। प्लेसमेंट सिर्फ एमबीए व बीटेक तक सीमित न रहकर हर छात्र-छात्रा तक पहुंचेगा। 

डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने कहा की छात्र-छात्राओं को आज या तो सफलता मिलेगी या फिर अनुभव जिसका वह आगे अन्य अवसर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को कम से कम पांच कंपनियों में जॉब इंटरव्यू देने के लिए कहा। मेले में महाविद्यालय के शिक्षकों व अधिकारियों के साथ राहुल यादव व सुनील द्विवेदी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चमका शहर में लेदर कारोबार: दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए निर्यात दोगुना, कारोबारियों में खुशी

 

संबंधित समाचार