बहराइच में निर्माण पर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

बहराइच में निर्माण पर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

बहराइच, अमृत विचार। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका और सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को नाले पर बने अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है। इस बीच दुकानदारों ने विरोध भी जताया।

शहर के पीपल चौराहा से घंटाघर मार्ग पर बने नाले पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या बनी रहती है। इमरजेंसी के समय इस मार्ग से एंबुलेंस भी नहीं निकल पाती है। कई बार चेतावनी के बाद भी दुकान के सामने हुए अतिक्रमण को लोगों ने नहीं हटाया। जिस पर गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, ईओ प्रमिता सिंह पुलिस फोर्स के साथ शहर के बाजार पहुंची। टीम ने दुकान के सामने नाली पर बने निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया। 100 से अधिक दुकान के सामने नाली पर हुए निर्माण को गिराया  गया है। इसको लेकर दुकानदारों और टीम के बीच बहस भी हुई।

हालांकि नगर पालिका परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने में लगी रही। सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात के लिए कदम उठाया गया है। ईओ प्रमिता सिंह ने कहा कि आए दिन लग रही जाम और चेतवानी देने के बाद निर्माण न हटाने पर उसे तोड़ा है। इस दौरान कोतवाल नगर मनोज कुमार पांडेय, घंटाघर चौकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: भेड़ियों के बाद अब सियार की दहशत, युवक और मवेशियों पर हमला

ताजा समाचार

देहरादून: हब फार्मास्यूटिकल फैक्टरी में एलपीजी गैस रिसाव से लगी आग, 11 कर्मचारी झुलसे
Smart fone नहीं तो X-ray रिपोर्ट नहीं... सुलतानपुर मेडिकल का फरमान- एक्सरे कराने के लिए स्मार्ट फोन जरूरी, वरना नहीं मिलेगी रिपोर्ट, चिकित्सक भी मजबूर
कानपुर के शताब्दी नगर में गरजा बुलडोजर, 5 अवैध परिसर सील, कैम्ब्रिज चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक सड़क से हटाया अतिक्रमण
उन्नाव में किस खेत से उठ रहा पराली का धुआं, जान जाएंगे सरकार
खोई प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए अपना पुराना जोश और जुनून जगाएं कोहली-रोहित : ग्रेग चैपल 
तारिख पर तारिख, तारिख पर तारिख... दो महीने से नहीं हो पाई भवन की जांच, गुणवत्ता रिपोर्ट का इंतजार