रामनगर: इस चोर ने भगवान के आगे हाथ जोड़े फिर...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। कोसी बैराज के पास स्थित एक मंदिर में चोर ने पहले दंडवत प्रणाम किया, उसके बाद मंदिर में रखी पीतल की मूर्ति, घंटी और लोटे पर हाथ साफ कर चलता बना। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

रामनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन हो रही वारदातों से लोगों में रोष व्याप्त है। यहां कोसी बैराज के पास अशोक गुप्ता के टी स्टाल के समीप बालाजी मंदिर है। बताया जाता है कि बीती रात एक चोर ने पहले मंदिर में भगवान को दंडवत प्रणाम किया और उसके बाद मंदिर के अंदर रखी राम दरबार की पीतल की मूर्ति, तांबे का लोटा और घंटी पर हाथ साफ कर दिया।

गुरुवार की सुबह जब अशोक गुप्ता मंदिर में पूजा करने लिए पहुंचे तो मंदिर से मूर्ति गायब देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक चोर चोरी करता हुआ नजर आया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। गुप्ता ने बताया कि नशे के आदि हो चुके युवा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

संबंधित समाचार