संभल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा : भाई बोला-बदनामी करा रही थी इसलिए कर दी बहन की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रेम प्रसंग की वजह से मोहल्ले में शर्म से झुक रहा था सिर, बहन कुछ सुनने को तैयार नहीं थी, हत्या न करते तो क्या करते

संभल में पुलिस गिरफ्त में आरोपी व जानकारी देते एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई

संभल, अमृत विचार। बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी के बाद बड़े भाई ने पुलिस को सब कुछ साफ-साफ बता दिया। कहा कि बहन बदनामी करा रही थी। पहले एक के साथ और फिर दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग की वजह से मौहल्ले में शर्म से सिर झुक रहा था। वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। हत्या न करते तो फिर क्या करते। हालांकि अमृत विचार ने पहले  ही दिन खबर प्रकाशित की थी कि छात्रा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। 

ये भी पढ़ें : संभल: पुलिस ने किया खुलासा: सगे भाइयों ने मामा संग मिलकर की थी छात्रा की हत्या, मां भी थी शामिल, जानिए पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि छात्रा की मां व दोनों भाइयों ने मिलकर यह तय कर लिया था कि छात्रा मनमानी कर बदनामी करा रही है तो अब बदनामी से बचने के लिए उसकी हत्या कर देना ही ठीक है। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी मामा को भी छात्रा के भाइयों ने योजना में शामिल कर लिया था। योजना के तहत गांव से छोटे भाई ने पिता को फोन कर कहा कि डेढ़ मार पहले पैदा हुआ उसका बेटा बीमार है और एक भैंस मर गई है। परिवार को कोई व्यक्ति साहिबाबाद से उसकी सुध लेने नहीं आया।

इसके बाद छात्रा की मां ने कहा कि वह बेटी को लेकर गांव चली जाएगी। छात्रा को साथ लेकर मां निजी बस से सौंधन पहुंची तो बड़ा बेटा बाइक से मामा के घर पहुंचा और मामा का पिस्टल लेकर उसके साथ कार में गांव से बाहर स्कूल के पास खड़ा हो गया। सौंधन से मां व बहन को बाइक पर बैठाकर छोटा भाई गांव की तरफ चला तो गांव से पहले बाइक रुकवाकर बड़े भाई ने छात्रा के सिर व सीने में गोली मारकर उसकी जान ले ली। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद DIG का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, फोटो भी लगा दी...मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार