मुरादाबाद : सीएमओ ऑफिस में उमड़ी दिव्यांगों की भीड़, रेफरेंस पर्ची लेने के लिए पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मेडिकल दिव्यांग बोर्ड में मूल्यांकन कराने से पहले रेफरेंस पर्ची लेने को पहुंचे सीएमओ ऑफिस

मुरादाबाद। जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को लगने वाले दिव्यांग शिविर में आए दिव्यांगों की भीड़ सीएमओ ऑफिस पहुंच रही है। शिविर में शामिल होने से पहले पीड़ित रोगी सीएमओ ऑफिस के दिव्यांगजन सहायता कक्ष में पहुंच रहे हैं। दिव्यांगों ने बताया कि अभी तक जिला अस्पताल में ₹1 का पर्चा बनवा लेते थे और उसी पर्चे पर कैंप में आकर अपनी दिव्यंगता का मूल्यांकन कर लेते थे। लेकिन इस बार से व्यवस्था बदल दी गई है।

जिला अस्पताल से पर्चा नहीं बनाया जा रहा है, उनके पूर्व से ऑनलाइन आवेदन के आधार पर उन्हें सीएमओ ऑफिस में रेफरेंस पर्ची लाकर ही शिविर में आने को कहा गया है। इस भीड़ में कई दिव्यांग अपनी दिव्यंगता का प्रतिशत बढ़वाने की जद्दोजहद में लगे हैं और काफी संख्या में ऐसे दिव्यांग भी भीड़ में शामिल हैं, जो अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे हैं।

दिव्यांगों ने बताया कि वह बहुत मुसीबत झेलकर सफर कर यहां तक पहुंचे हैं। कोई दिव्यांग ई रिक्शा बुक कर आया है तो कोई अपनी ट्राई साइकिल से सीएमओ ऑफिस पहुंचा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: हैलो मैं कोतवाल बोल रहा हूं...4 घंटे हाउस अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने सुपरवाइजर से ठगे 2 लाख, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार