अल्मोड़ा: 10 करोड़ तक के कार्य राज्य के मूल निवासियों को देने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर हिल्स कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन मुखर हो गया है। सोमवार को एसोसिएशन से जुड़े नाराज ठेकेदारों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा कि निविदाएं छोटी लगानी चाहिए। जिससे डी और सी श्रेणी के पंजीकृत ठेकेदारों को भी काम मिल सके, फेज प्रथम और फेज द्वितीय के कार्य छोटे हिस्सों में कराने, पांच करोड़ तक के कार्य सिंगल बिड में लगाने, 10 करोड़ तक के कार्य राज्य के मूल निवासियों को ही देने, समय पर भुगतान करने, पूर्व की तरह पंजीकरण प्रक्रिया सरल करने, केंद्र पोषित योजनाओं के कार्यों को स्थानीय ठेकेदारों के देने आदि मांग उठाई।

यहां ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज तिवारी, शिवराज सिंह, अमर बिष्ट, अकरन खान, संदीप श्रीवास्तव, भीम सिंह कार्की, रोहित रौतेला, संतोष बिष्ट, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश, गोपाल सिंह, मोहन सिंह, भगवान सिंह, जितेंद्र सिंह आदि पंजीकृत ठेकेदार मौजूद रहे।