शाहजहांपुर: हटाई गई बिना अनुमति स्थापित बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा...एक सप्ताह से प्रशासन लोगों को समझाने में जुटा था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

निगोही, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव हसौआ में आठ दिन पहले बिना अनुमति स्थापित की गई बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा को ग्रामीणों से वार्ता के बाद मंगलवार शाम को हटवा दिया गया। प्रतिमा को पुलिस ने थाने में रखवा दिया है। 

तिलहर एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ सदर प्रयांक जैन, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, लेखपाल चंचल, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान के साथ मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गांव हसौआ में स्थापित बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा हटाने के लिए पहुंचे। फिर भारी संख्या में पुलिस बल और एक बटालियन पीएसी भी थी। 

ग्रामीणों को समझाया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करें, अनुमति मिलने पर दोबारा प्रतिमाओं को स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए रात में गांव के एक शिष्ट मंडल की डीएम से वार्ता हुई थी। शिष्ट मंडल में शामिल लोगों ने भी ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद शाम करीब सात बजे प्रतिमाओं को हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घाटे में चल रही ई-बसों के मुख्य संचालन अधिकारी बर्खास्त, मंडलायुक्त ने जांच की समीक्षा करने के बाद की कार्रवाई

 

संबंधित समाचार