Kannauj News: सपा नेता नवाब का भाई नीलू यादव जेल से छूटते ही फरार...पुलिस ने परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जेल से छूटते ही नीलू यादव हुआ फरार

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव का भाई नीलू यादव भी सह आरोपी है। तीन दिन पहले मारपीट के मामले में जमानत मिलने के बाद नीलू की रिहाई का परवाना शुक्रवार को देर शाम जिला जेल पहुंचा।

इधर, कोतवाली पुलिस दुष्कर्म प्रकरण के तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने में दो घंटे लेट हो गई और उधर जेल से रिहा होते ही नीलू फरार हो गया। अब पुलिस गैंगस्टर में उसकी गिरफ्तारी के लिये परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में नवाब के भाई नीलू यादव पर साक्ष्य छिपाने, पीड़िता के बयान बदलवाने व मेडिकल कराने से रोकने के नाम पर रुपये का प्रलोभन उसकी बुआ को देने व जांच प्रभावित करने के आरोप लगे। इस पर पुलिस ने सह आरोपी बनाया। यहां तक कि गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया।

तमाम कोशिशों के बाद भी वह पुलिस के हाथ नहीं आया और फिर नाटकीय ढंग से न्यायालय में समर्पण कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे व बुआ को रिमांड पर लेकर पूछताछ की औपचारिकता पूरी की। 20 सितंबर को नीलू को दुष्कर्म वाले मामले में जमानत मिल गई लेकिन रिहाई नहीं हो सकी। कारण यह कि पुलिस ने मारपीट के एक अन्य मामले में वारंट जेल में ही तामील करा दिया था।

इस मामले में भी आरोपी को मंगलवार को जमानत मिल गई लेकिन जमानतगीरों का सत्यापन न होने से रिहाई नहीं हो सकी थी। पुलिस प्रयास कर रही थी कि नीलू के जेल से छूटने से पहले गैंगस्टर की कार्रवाई कर वहीं रोक दिया जाये।

पुलिस के मंसूबों पर पानी फिर गया जब गैंगस्टर की कार्रवाई में दो घंटे लेट हो गई। इधर, न्यायालय से शुक्रवार को देर शाम रिहाई का परवाना जेल पहुंच गया और नीलू को रिहा कर दिया गया। जेल से छूटते ही वह फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई।

अब पुलिस नये सिरे से नीलू को खोजने में जुटी है। कई खास स्थानों पर नीलू की तलाश में दबिश दी पर कोई नतीजा नहीं निकला। पता चला है कि पुलिस ने नीलू की गिरफ्तारी को दबाव बनाने के लिए भाई-भतीजों समेत करीब चार से पांच लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: चकेरी पाली फोरलेन निर्माण का मामला: 34 काश्तकारों की अधिग्रहीत की जाएगी भूमि...जल्द लगेंगे कैंप

 

संबंधित समाचार