IAS नितिन रमेश गोकर्ण समेत दो आईएएस और चार PCS अधिकारी हुए रिटायर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य में कुछ आईएएस और पीसीएस की जिम्मेदारियों में बदलाव संभव है। यह बदलाव दो आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के सेवानिवृत्त होने के कारण किया जा सकता है। सोमवार को साल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और अनिल कुमार सेवानिवृत्त हो गए। नितिन रमेश गोकर्ण अपर मुख्य सचिव आवास की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 

इस पद पर उनकी पोस्टिंग मई 2022 में हुई थी। जबकि अनिल कुमार निबंधक व आयुक्त सहकारिता का पदभार संभाल रहे थे। इसके अलावा, पीसीएस अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार अवस्थी, राम प्रकाश और सुनील कुमार भी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार